क्या हैदराबाद की बिरयानी है पाकिस्तान की सुस्त फील्डिंग की वजह? शादाब खान ने दिया अजीबोगरीब बयान

Updated: Wed, Oct 04 2023 17:09 IST
क्या हैदराबाद की बिरयानी है पाकिस्तान की सुस्त फील्डिंग की वजह? शादाब खान ने दिया अजीबोगरीब बयान (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का रास्ता काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड से पहले बाबर आजम की टीम दोनों अभ्यास मैच हार गई है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने टीम की कमजोरियां सामने ला दी हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए उनकी फील्डिंग भी चिंता का विषय बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान भी आउटफील्ड में दो क्षेत्ररक्षकों ने ऐसी गड़बड़ी की जिससे विपक्षी टीम को आसानी से चौका मिल गया। ये दृश्य एक विश्व स्तरीय टीम के लिए बहुत शर्मनाक था और जब पाकिस्तान के लिए अभ्यास मैच में कप्तानी कर रहे शादाब खान से उनकी खराब फील्डिंग के लिए पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही अजीबोगरीब बयान दिया।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ही क्षेत्ररक्षकों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि खिलाड़ी बहुत अधिक हैदराबादी बिरयानी खा रहे हैं जिससे उनकी फील्डिंग सुस्त हो रही है। शादाब ने अपने बयान में कहा, 'हम रोज बिरयानी खा रहे हैं, शायद यही कारण है कि हम स्लो होते जा रहे हैं।' 

गौरतलब है कि जब से पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद पहुंचे हैं, वो विश्व प्रसिद्ध हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के होटल में पहुंचने पर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बिरयानी की प्लेटें परोसी गईं, जिसका उन्होंने काफी आनंद भी लिया। ऐसा लगता है कि स्वाद ने पकड़ बना ली है और कुछ खिलाड़ियों के लिए इसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो गया है।

Also Read: Live Score

ग्राउंड फील्डिंग और कैचिंग पाकिस्तान के लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। शादाब पाकिस्तान के उन दुर्लभ क्रिकेटरों में से हैं जो ग्राउंड फील्डिंग और कैचिंग में बहुत अच्छे हैं। लेकिन उनके और कुछ अन्य खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान की फील्डिंग मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वर्ल्ड कप में उनकी फील्डिंग में सुधार दिखता है या नहीं।.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें