'अब्दुल्ला ने पहले उनके दिल में मेरी जगह ले ली और अब...' शादाब खान ने किया ट्वीट

Updated: Fri, Nov 18 2022 16:37 IST
Cricket Image for 'अब्दुल्ला ने पहले उनके दिल में मेरी जगह ले ली और अब...' शादाब खान ने किया ट्वीट (Shadab Khan (Image Source: Google))

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान टीम के एक अहम सदस्य हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शादाब ने 11 विकेट चटकाए और बैटिंग के दौरान 168.96 की स्ट्राइक रेट से 98 रन भी जड़े। शादाब का प्रदर्शन देखकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाने की बात कही है। लेकिन इसी बीच दूसरी तरफ शादाब खान ने एक नन्हे बच्चे की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह को खतरे में बताया है।

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद के पांच साल के नन्हें बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में अब्दुल्ला अपने पिता के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे। इसी वाडियो पर सरफराज अहमद ने शादाब खान को टैग किया है।

सरफराज ने शादाब को मेंशन करते हुए लिखा, '@शादाबखान चेक करो' यहां सरफराज शादाब को उनके बेटे की गेंदबाज़ी को चेक करने की बात कह रहे थे। इसके बाद शादाब खान ने भी जवाब दिया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने रिएक्ट किया और छोटे बच्चे की तारीफ थोड़ी मस्ती के साथ करते हुए लिखा, 'अब्दुल्ला ने पहले सैमी भाई के दिल में मेरी जगह ले ली अब पाकिस्तान टीम में मेरी जगह ना ले जाए।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

नहीं चाहता वो क्रिकेट खेले: सरफराज अहमद ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए यह साफ किया था कि वह नहीं चाहते कि उनका बेटा भविष्य में क्रिकेट खेले। इसके पीछे की वज़ह बताते हुए सरफराज ने कहा था कि 'अब्दुल्ला को क्रिकेट खेलने का शौक है। लेकिन, मैं नहीं चाहता कि वह क्रिकेटर बने। दरअसल, एक क्रिकेटर होने के नाते मुझे कई ऐसी चीजें झेलनी पड़ीं, जो मैं नहीं चाहता कि अब्दुल्लाह को उसका सामना करना पड़े। यह मानव स्वभाव है। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं चाहता हूं कि मेरे भाई या बेटे का चयन तुरंत हो जाए। वरना दर्द होता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें