भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया। यह जोड़ी न सिर्फ एक बड़ी साझेदारी के साथ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई, बल्कि एक खास उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला जोड़ी भी बन गई।

Advertisement

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार (28 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

भारतीय पारी की शुरुआत शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की और दोनों ने शुरू से ही श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 162 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। वहीं, इस साझेदारी के साथ शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले भारत के लिए किसी भी जोड़ी ने यह कारनामा नहीं किया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां

  • 162 रन – स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा बनाम श्रीलंका, 2025
  • 143 रन – स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2019
  • 137 रन – स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
  • 134 रन – हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स बनाम न्यूजीलैंड, 2018
  • 130 रन – थिरुश कामिनी और पूनम राउत बनाम बांग्लादेश, 2013

स्मृति मंधाना ने इस दौरान 48 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं शैफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन ठोकते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया। 

इतना ही नहीं, इस साझेदारी के साथ शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन जोड़ने वाली दुनिया की पहली जोड़ी भी बन गई हैं। दोनों अब तक एक साथ 3107 रन बना चुकी हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस मामले में आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी दूसरे स्थान पर है, जिसने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,720 रन जोड़े हैं। वहीं, तीसरे पायदान पर यूएई की ईशा ओझा-तीर्था सतीश की जोड़ी है, जिसने अब तक 2,579 रन जुटाए हैं।

Advertisement

मैच की बात करें तो शैफाली वर्मा (79) और स्मृति मंधाना (80) के अलावा अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने भी तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़े लक्ष्य का दबाव साफ नज़र आया। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (52 रन) ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के चलते श्रीलंकाई टीम 191 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने 30 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार