IND vs SL Women 4th T20I: शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की तूफानी साझेदारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 222 रनों का विशाल लक्ष्य
India Women vs Sri Lanka Women 4th T20: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार (28 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। शैफाली वर्मा (79) और स्मृति मंधाना (80) की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 221 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 162 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं शैफाली वर्मा ने भी आक्रामक अंदाज में 46 गेंदों में 79 रन ठोके और 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।
अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 16 गेंदों में नाबाद 40 रनों की अहम पारी खेली। इन शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की ओर से इस पारी में मालशा शेहानी और निमशा मदुशानी को ही 1-1 विकेट मिल पाया।
टीमें इस मैच के लिए
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): हासिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी, निमशा मदुशानी।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।