U19 की 3 स्टार प्लेयर जिनकी WPL ऑक्शन में हो सकती है चांदी, मिल सकती है इतनी रकम
WPL Auction: आईसीसी अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता है। अंडर19 वुमेंस टीम की यह बड़ी जीत WPL ऑक्शन से पहले आई है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन पर ऑक्शन के दौरान सभी की निगाहें रहेंगी। इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है और उन्हें कम से कम 50 लाख रुपये मिल सकते हैं।
शेफाली वर्मा (Shafali Verma)
विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर ऑक्शन में बड़ी बोली लगना लगभग तय है। 19 वर्षीय शेफाली को इंडियन वुमेंस टीम की वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है। शेफाली तूफानी बल्लेबाज़ी करके रन बटोरती हैं। शेफाली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में कुल 172 रन बनाएं। इस दौरान भी उनका स्ट्राइक रेट 193.25 का रहा। इंटरनेशनल लेवल पर शेफाली ने फटाफट फॉर्मेट में 5 अर्धशतक ठोके हैं। सभी टीमें उन्हें अपनी टीम में लेना चाहेगी।
श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat)
18 वर्षीय श्वेता सहरावत पर सभी की निगाहें रहेंगी। श्वेता ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करके रनों का अंबार लगाया। श्वेता के बैट से टूर्नामेंट में कुल 99 की औसत से सबसे ज्यादा 297 रन निकले हैं।
बड़े मंच में उन्होंने 7 मैचों में 3 अर्धशतक भी जड़े। वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 का रहा। ऐसे में यह साफ है कि उन्होंने वुमेंस आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्हें ऑक्शन में अच्छी रकम मिल सकती है।
पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra)
16 वर्षीय पार्शवी चोपड़ी भी आईपीएल ऑक्शन में मालामाल हो सकती है। पार्शवी लेग ब्रेक गेंदबाज़ी करती हैं और उनके पास बल्लेबाज़ी के भी गुण हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पार्शवी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कुल 11 विकेट चटकाए। इस दौरान विपक्षी बैटर उनके खिलाफ रन बनाने में हमेशा ही संघर्ष करते दिखे। पार्शवी का इकोनॉमी रेट 3.66 का था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली दूसरी खिलाड़ी थी। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे।