टूटने वाला है Tim Southee का महारिकॉर्ड! PAK vs NZ T20I सीरीज में इतिहास रच सकते हैं Shaheen Afridi

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
टूटते वाला है टिम साउदी का महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 23 मैच खेलते हुए 38 विकेट चटकाए हैं। ऐसा करते हुए वो न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।
हालांकि अब शाहीन अफरीदी उनका ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आपको बता दें कि शाहीन ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने 21 टी20 मैचों में 33 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। यानी अगर अब न्यूजीलैंड में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीजी में वो सिर्फ 6 विकेट भी और चटका देते हैं तो ऐसा करते हुए कीवी टीम के खिलाफ 39 टी20 विकेट पूरे कर लेंगे। इसी के साथ वो NZ vs PAK T20I में टिम साउदी को पछाड़ते हुए सबसे सफल गेंदबाज़ भी बन जाएंगे।
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में चटका चुके हैं 100 विकेट
ये भी जान लीजिए कि शाहीन पाकिस्तान के टी20 फॉर्मेट के वन ऑफ द बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं। इसका अनुमान आप इससे ही लगा सकते हो कि वो टी20 इंटरनेशनल में अपने देश के लिए 100 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। हारिस रऊफ और शादाब खान के बाद वो ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ हैं। मौजूदा समय में उनके नाम 75 मैचों में पूरे 100 विकेट दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड टूर के लिए ऐसा है पाकिस्तान का पूरा टी20 स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।