IND vs PAK मैच से पहले शाहीन अफरीदी ने भरी हुंकार, ये कहकर इंडियन टीम को दी चेतावनी

Updated: Sun, Sep 10 2023 12:35 IST
Shaheen Afridi

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में आज भारत और पाकिस्तान की टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडिमय में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हुंकार भरी है। दरअसल, शाहीन ने भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी देते हुए एक बयान दिया है। शाहीन का कहना है कि पिछले मैच में भले ही उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। अभी भी उनका बेस्ट दुनिया के सामने आना बाकी है।

शाहीन बोले, 'भारत के खिलाफ हर मैच खास होता है और लोग इसे खूब देखते हैं। अंडर-16 क्रिकेट खेलने से पहले मैं एक फैन के रूप में इस मैच का इंतजार करता था। मैं यह नहीं कह सकता कि यह (4/35) मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल रहा है। यह तो बस शुरुआत है और अभी बहुत कुछ होगा, इसलिए सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।'

बता दें कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक फिलहाल दुनिया का सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक माना जा रहा है। शाहीन, हारिस और नसीम की जोड़ी विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर बरस रही है। शाहीन ने टीम के बॉलिंग अटैक की सफलता के पीछे का राज भी बताया। वह बोले, 'अगर आप इतनी कम उम्र में पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं और नई गेंद संभालते हैं, तो लोग आपसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हम नई और पुरानी गेंद से अपनी भूमिका जानते हैं। हारिस हमसे तेज़ है और अपनी गति से प्रभावित करता है। नसीम और मैं जल्दी सफलता पाने की कोशिश करते हैं। हमारे बीच अच्छी बातचीत है और यही हमारी सफलता है।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि एशिया कप में भी पाकिस्तान का पेस अटैक प्रभावित कर रहा है। ग्रुप स्टेज में जब पाकिस्तान की भिड़ंत भारत के साथ हुई थी तब शाहीन अफरीदी ने महज 35 रन देकर 4 विकेट झटके थे। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने भी 3-3 सफलता हासिल किये थे। यही कारण था भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा था और पूरी टीम महज 266 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम कोलंबो के मैदान पर पाकिस्तानी पेसर का कैसे सामना करती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें