WATCH: शाहीन अफरीदी ने दिखाया स्वैग, फैन गर्ल को बोला- 'शाहीन नहीं शाहीन भाई कहो'

Updated: Thu, Jan 25 2024 16:46 IST
Image Source: Google

शाहीन अफरीदी के 22 रन पर तीन विकेट के घातक स्पैल और वानिंदु हसरंगा और आजम खान की तूफानी पारियों के चलते डेजर्ट वाइपर ने इंटरनेशनल लीग टी-20 के सातवें मैच में गत चैंपियन गल्फ जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफरीदी के जादू ने जायंट्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन पर रोक दिया और इसके बाद वाइपर्स ने हसरंगा के 19 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन की बदौलत आठ गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

इस मैच में शाहीन अफरीदी लाइमलाइट में ही रहे क्योंकि उन्हें और मोहम्मद आमिर को एक साथ गेंदबाजी करता देख पाकिस्तानी फैंस काफी खुश थे और इन दोनों की मस्ती की तस्वीरें और वीडियोज़ भी काफी वायरल हुए। वैसे अफरीदी का एक और वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं लेकिन तभी पीछे से कुछ लड़कियों उनका नाम लेते हुए उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहती हैं लेकिन तभी शाहीन अपना स्वैग दिखाते हुए कहते हैं कि उन्हें शाहीन नहीं शाहीन भाई कहा जाए।

शाहीन के इस वीडियो के चलते कुछ फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं जबकि कुछ पाकिस्तानी फैंस का उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो वाइपर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती ओवर में, टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे पाकिस्तान के टी20 कप्तान अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। शाहीन ने मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर जायंट्स की नाक में दम कर दिया। आमिर ने दूसरे ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और कप्तान जेम्स विंस को 1 रन पर आउट कर दिया, इसके बाद अफरीदी ने तीसरे ओवर में स्मिथ को आउट करके टूर्नामेंट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इस मैच में इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 ओवरों में 49 रन दिए और कुल 4 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें