4,6,6,6: शाहिन अफरीदी ने बल्ले से बिखेरे जलवे, हारा हुआ मैच सुपर ओवर तक पहुंचाया देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 22 2022 11:13 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के यंग स्टार गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए फेमस हैं, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सोमवार (21 फरवीर) को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मैच में उन्होंने अपने जलवे का जोर दिखाया। शाहिन अफरीदी ने लाहौर की टीम को एक हारे हुए मैच में वापसी करवाते हुए अंतिम ओवर में 22 रन ठोके दिए जिससे ये मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।

शाहिन अफरीदी ने इस मैच में 195 की स्ट्राइकरेट से विस्फोटक पारी खेली और चार छक्के और दो चौके लगाते हुए सिर्फ 20 बॉल पर ही 39 रन ठोके दिए। शाहिन ने लौहार की टीम के लिए लास्ट ओवर में तीन छ्क्के और एक चौका लगाते हुए पूरे 22 रन बटोरे, जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद थी। यहीं वज़ह है कि अब शाहिन की इस शानदारी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल मैच की ये रोमांचक घटना बिल्कुल ही अंतिम पलों में घटी। पेशावरी जाल्मी की टीम को सभी दर्शक और खिलाड़ी जीता हुआ मान चुके थे, क्योंकि अंतिम ओवर में लाहौर को 24 रनों की जरूरत थी। लेकिन मैदान पर खड़े अफरीदी के इरादे कुछ अलग ही थे। पेशावर के लिए ये ओवर करने मोहम्मद उमर करने आए थे और उन्होंने पहली बॉल वाइट फेंकी। जिसके बाद शाहिन ने लगातार ही चौका, छक्का और छक्का लगाते हुए मैच को लाहौर के खेमे की तरफ झुका दिया। हालांकि इसके बाद उमर की अगली दो बॉल पर डॉट रही, लेकिन लास्ट बॉल पर अफरीदी ने फिर बल्ला घुमाया और छक्का लगा दिया, जिसके कारण ये मैच सुपर ओवर में चला गया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि इस मैच को पेशावर जाल्मी की टीम ने सुपर ओवर में जीत लिया था। लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज़ अनुभवी गेंदबाज़ वाहब रियाज़ के सामने सिर्फ 5 रन ही बना सके थे, जिसके बाद पेशावर के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे शोएब मलिक ने दो बॉल पर दो चौके लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें