6,6,6,6: शाहीन अफरीदी में आई क्रिस गेल की आत्मा, RCB के ऑलराउंडर का छक्के मार-मारकर किया बुरा हाल; देखें VIDEO
Shaheen Afridi Batting: पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी टी20 ब्लास्ट में जलवे बिखेर रहे हैं। बीते शुक्रवार (2 जून) वोस्टशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें शाहीन का एक अलग रूप देखने को मिला है। जी हां, यूं तो शाहीन अफरीदी अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने वोस्टशायर के खिलाफ छक्कों की झड़ी लगाकर सभी को हैरान कर दिया है।
RCB के ऑलराउंडर पर बरसे अफरीदी: पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी का रौद्र रूप नॉटिंघमशायर की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर वोस्टशायर के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (आईपीएल टीम आरसीबी) करने आए थे। यहां शाहीन ने स्पिनर को निशाने पर लिया और इस ओवर में एक के बाद एक 4 बड़े छक्के ठोककर 24 रन बना डाले। ब्रेसवेल का ओवर काफी महंगा साबित हुआ और यहां उन्होंने 26 रन खर्चे।
बता दें कि इस मुकाबले में शाहीन ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान शाहीन का स्ट्राइक रेट 263.64 का रहा। हालांकि गेंदबाज़ी के दौरान शाहीन संघर्ष करते दिखे। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपने कोटे के चार ओवर में 45 रन लुटाकर सिर्फ एक सफलता हासिल की। शाहीन का इकोनॉमी रेट 11.25 का रहा जो कि उनकी टीम के लिए चिंता का विषय है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बात करें अगर मैच की तो ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में वोस्टशायर ने 20 ओवर में माइकल ब्रेसवेल (55) और एडम होस (51) की तूफानी फिफ्टी के दम पर 226 रन जोड़े थे। नॉर्टिंघमशायर के सामने 227 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए एलेक्स हेल्स ने 35 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि इस दौरान टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ हेल्स के साथ मैदान पर समय नहीं बिता सका जिसके कारण नॉर्टिंघमशायर की टीम 18.2 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। वोस्टशायर ने मैच 56 रनों से जीता।