VIDEO : 'अच्छा, तो इसलिए नहीं मनाया था जश्न', अब शाहीन और शाहिद अफरीदी का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Mon, Mar 08 2021 12:50 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी जल्द ही शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा के साथ सगाई करने वाले हैं और इस बात की पुष्टि खुद शाहिद अफरीदी ने कर दी है लेकिन इसी बीच शाहीन और शाहिद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ये वायरल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के 2018 सीज़न का है जिसमें 20 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी को बोल्ड करने के बाद उनके आउट होने का जश्न बीच में ही रोक दिया। फैंस इस वीडियो पर जमकर मीम्स बना रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को, पत्रकार एहतेशाम-उल-हक ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों अफरीदी अब एक दूसरे के साथ रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'दोनों परिवारों से अनुमति लेकर, मैं शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी की बेटी के बीच सगाई की अफवाहों को स्पष्ट करना चाहूंगा। प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसकी शिक्षा पूरी होने के बाद 2 साल के भीतर औपचारिक सगाई हो जाएगी।'

हालांकि, खुद शाहिद अफरीदी ने भी इस बात पर ट्वीट करके मुहर लगा दी है। शाहिद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शाहीन के परिवार ने मेरी बेटी का रिश्ता मांगा है। दोनों परिवार फिलहाल संपर्क में हैं। हम जानते हैं कि जोड़ियां जन्नत में बनती हैं। यदि अल्लाह ने चाहा तो दोनों मिलेंगे। मेरी शुभकामनाएं शाहीन के साथ हैं वो मैदान पर लगातार अच्छा करते रहें।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें