17 साल के शाहिन अफरीदी ने राहुल द्रविड़ को दिया अपनी जादुई गेंदबाजी का श्रेय, जानिए वजह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 मार्च (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग 2018 में लाहौर कलंदर्स के 17 साल के गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ शुक्रवार (9 मार्च) को खेले गए टी20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी। अफरीदी ने 3.4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर मुल्तान के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।  

शाहिन अफरीदी ने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को शुक्रिया कहा है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 बता दें की द्रविड़ भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और हाल में न्यूजीलैंड में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप मे उन्होंने पाकिस्तान के युवा गेंदबाज अफरीदी से मुलाकात की थी। द्रविड़ ने उसकी गेंदबाजी की बहुत तारीफ की थी। 

अफरीदी ने गल्फ न्यूज से बातचीत मे कहा, “ मैं बहुत खुश हूं कि राहुल द्रविड़ ने मुझे सपोर्ट किया औऱ मैं उनका आभारी हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने मुझसे कई बार बात की। जब कोई इतना बड़ा खिलाड़ी आपके खेल की तारीफ करे तो आपका मनोबल अपने आप बढ़ जाता है और मैं इस मौके पर खासतौर पर उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।’’

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें