'सियासी जमात का नेता नहीं है बाबर आजम जो रेड लाइन बना दिए', शाहीन अफरीदी हुए ट्रोल

Updated: Wed, Dec 21 2022 11:24 IST
Shaheen Shah Afridi

पाकिस्तान के साथ उनके घर पर जो हुआ शायद ही किसी फैन या पाकिस्तानी खिलाड़ी को इस बात की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-3 से हार गई। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने एग्रेसिव ब्रांड क्रिकेट से बाबर आज़म एंड कंपनी के होश उड़ा दिए। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। बाबर आजम की कप्तानी पर जमकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपने कप्तान के बचाव में उतर गए हैं।

शाहीन शाह अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। प्लीज इस टीम का सपोर्ट करें। ये टीम आपको जीताएगी भी। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।'

शाहीन शाह अफरीदी के इस ट्वीट पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चम्म्च कहते हैं इसे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह आपकी या बाबर आजम की टीम नहीं है। ये पाकिस्तान की टीम है। टीम प्रशंसकों द्वारा प्रशंसकों के लिए है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारा" कप्तान क्या होता है? आप की अपनी जाती टीम है? आप फैंस की वजह से हैं और फैंस कठिन सवाल पूछ सकते हैं। प्रदर्शन मायने रखता है। कवर ड्राइव और ड्रेसिंग रूम के वीडियो नहीं। सियासी जमात का नेता नहीं है जो रेड लाइन बना दिए!'

यह भी पढ़ें: शतक लगाने के बाद धोनी क्यों नहीं उतारते थे हेलमेट? जानें बड़ी वजह

बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रावलपिंडी की खराब पिच पर इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत हासिल की, फिर मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 24 रनों से हराया और मंगलवार को कराची में अंतिम टेस्ट में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर बाबर आजम की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। हैरी ब्रूक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें