पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, दिया ये खास मैसेज

Updated: Tue, Aug 15 2017 16:49 IST

कराची, 15 अगस्त (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति और सहिष्णुता की उम्मीद भी जताई। 

अफरीदी ने अपने ट्वीट में कहा, "भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। पड़ोसी बदलने की कोई रास्ता नहीं। चलिए मिलकर शांति, सहिष्णुता और प्रेम को फैलाने की ओर काम करें। मानवता को प्रबल होने दें।" क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS   

पाकिस्तान के 37 वर्षीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अफरीदी ने हाल ही में उनके संगठन के लिए बल्ला दान में देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आभार जताया।

इसके साथ ही भारतीय टीम ने अफरीदी को सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एक जर्सी इस साल अप्रैल में उनके संन्यास लेने के दौरान दी थी। 

इस जर्सी में भारतीय टीम की ओर से दिए गए संदेश में कहा गया, "शाहिद भाई को शुभकामनाएं। आपके खिलाफ खेलने का अवसर मिलना हमारा सौभाग्य रहा।" ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें