8 अगस्त। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है। दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 से बाहर हो गए हैं। शाहिद अफरीदी ने ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है।
अफरीदी ने ट्विट कर लिखा कि घुटने की चोट के कारण वो अपना नाम सीपीएल 2018 से वापस ले रहे हैं। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी सीपीएल 2018 में जमैका तलावाहास की टीम के तरफ से खेलने वाले थे।
आपको बता दें कि महान शाहिद अफरीदी टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है। उन्होंने 275 टी20 मैचों में 3904 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 301 विकेट भी दर्ज हैं।
Due to my knee rehab I’ll have to sadly miss out this year’s #BiggestPartyInSport with the @JAMTallawahs
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 8, 2018
I’ll be cheering for the team from home and I’m sure @simadwasim will fill up for me #CPL18 #DreamBIGwidTallawahs https://t.co/zJ6C8mI22A
कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 8 अगस्त से होने वाला है और 16 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।