बिग बैश में खेलना चाहते हैं अफरीदी

Updated: Mon, Jun 13 2016 23:49 IST
शाहिद अफरीदी ()

साउथहैम्पटन, 13 जून (CRICKETNMORE): पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आस्ट्रेलिया के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने की इच्छा जाहिर की है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अफरीदी इस समय इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में हैम्पशायर की तरफ से खेल रहे हैं। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने अफरीदी के हवाले से लिखा, "पिछले दो-तीन सालों से लगातार मुझे बीबीएल में खेलने का प्रस्ताव मिल रहा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण मैं उन प्रस्तावों को स्वीकार नहीं कर पाया था।"

उन्होंने कहा, "अगर मुझे इस साल प्रस्ताव मिलता है तो मैं जरूर वहां खेलने जाऊंगा।"

अफरीदी ने कहा कि उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है। उनका मानना है कि मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक उनकी काबिलियत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। 

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय टीम को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं हमेशा हाजिर रहूंगा। यहां आने से पहले मैंने इंजमाम से बात की थी और कहा था कि टीम में युवाओं का होना अच्छी बात है, लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत पड़ी तो मैं हमेशा हाजिर रहूंगा।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें