'इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाओ', शाहिद अफरीदी ने किया पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर रिएक्ट

Updated: Fri, Jul 09 2021 11:28 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन शाहिद अफरीदी ने बाबर की टीम का बचाव किया है।

अफरीदी का कहना है कि इस हार को जल्द से जल्द भूलकर आगे बढ़ना होगा और पाकिस्तान की टीम इतनी बुरी नहीं है जितनी बुरी नज़र आ रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 35.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाना चाहिए! मुझे यकीन है कि हमारी टीम इतनी बुरी नहीं है, चलो लड़कों, शनिवार को लॉर्ड्स में जोरदार लड़ाई करते हैं। इंग्लैंड अच्छा खेला, यह एक नई इंग्लिश टीम का टॉप क्लास प्रदर्शन था।'

इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम किस तरह से वापसी करती है ये देखना दिलचस्प होगा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार (10 जुलाई) को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें