1 अक्टूबर। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी यूएई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Advertisement
अफरीदी साल 2018 के जुलाई माह में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब यूएई टी-20 टूर्नामेंट में एक बार फिर मैदान पर धमाका करते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में अफरीदी मार्की खिलाड़ी हैं। शाहिद अफरीदी के अलावा इयोन मॉर्गन, डेविड मिलर और आंद्रे रसेल भी खेलने वाले हैं।
यूएई टी-20 टूर्नामेंट दिसंबर 19 से खेला जाएगा तो 11 जनवरी तक चलेगा। यूएई टी-20 टूर्नामेंट में शामिल होने पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें टी-20 फॉर्मेट काफी पसंद है और उन्होंने कहा कि यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में वो बेहतरीन परफॉर्मेंस करना चाहते हैं।
Advertisement