VIDEO : 'टिकटॉक ने बिगाड़े हमारे खिलाड़ी', शाहनवाज़ धानी पर भड़के शाहिद अफरीदी

Updated: Wed, Feb 23 2022 16:06 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब कुछ ही मैच बचे हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कुछ मैचों में खेलते दिखे थे लेकिन अब वो एक विशेषज्ञ के रूप में नजर आ रहे हैं और एक न्यूज़ चैनल पर उन्होंने कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुलकर अपनी बात रखी।

वहीं, अगर मौजूदा पीएसल सीज़न में किसी खिलाड़ी ने निराश किया तो उन खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर शाहनवाज़ धानी का नाम होगा और शाहिद अफरीदी भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। हाल ही में अफरीदी ने शाहनवाज़ की हरकतों और उनके खराब प्रदर्शन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 'शाहनवाज़ धानी ने पिछले साल से कुछ भी इम्प्रूव नहीं किया है। मुझे लगता है कि धानी थोड़ा सा ओवर सेलिब्रेट कर रहा है। उसने ज़हन में पहले ही रखा हुआ होता है कि वो आउट करने के बाद ऐसे सेलिब्रेट करेगा। फैंस के सामने जाकर ऐसा करेगा। हमारा टैलेंट क्यों खराब होता है, टिकटॉक की दुनिया में जाकर हमारे बच्चे बिगड़ जाते हैं।'

आगे बोलते हुए अफरीदी ने कहा, 'मैं शाहनवाज़ से खुश नहीं हूं। 9 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए हैं, इंशाल्लाह आगे और भी विकेट लेगा। पहले कुछ करना चाहिए फिर जो मर्जी करो, कोई नहीं रोकेगा। इसलिए मैं आगे उम्मीद कर रहा हूं कि वो आगे अच्छा करेगा।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें