शाई होप को आई एमएस धोनी की याद, इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद किया खुलासा

Updated: Mon, Dec 04 2023 11:06 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एंटीगा में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज की इस जीत में उनके कप्तान शाई होप ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और नाबाद शतक (109) लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। होप ने 83 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली, ये वनडे में उनका 16वां वनडे शतक और उनके करियर का सबसे तेज शतक था।

सैम करन द्वारा फेंके गए 49वें ओवर में होप ने तीन छक्के लगाए और इसी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के 325 रनों के टारगेट को सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। होप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया लेकिन होप ने ये मैच फिनिश करने के बाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया और उनके साथ हुई बातचीत को याद किया।

होप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति, एमएस धोनी, कुछ समय पहले हमारी बातचीत हुई थी और वो कह रहे थे, 'आपके पास हमेशा जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक समय होता है। ये एक ऐसी चीज़ है जो मेरे साथ वर्षों से वनडे क्रिकेट खेलने के दौरान जुड़ी हुई है।"

सोशल मीडिया पर होप के इस बयान को काफी सुर्खियां मिल रही हैं और धोनी के चाहने वाले एक बार फिर से धोनी को याद कर रहे हैं। आपको बता दें कि होप ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान के रूप में पदभार संभाला था और होप उसी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे जो जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम उस दिल तोड़ देने वाले पल को भूलकर दोबारा से नई शुरुआत कर रही है।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 325 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था और ऐसा लग रहा था कि ये स्कोर इंग्लैंड के मैच जीतने के लिए काफी होगा और वेस्टइंडीज की पारी के 39वें ओवर तक ऐसा लग भी रहा था क्योंकि कैरेबियाई टीम 213-5 पर सिमटी हुई थी, लेकिन होप की 83 गेंदों में नाबाद 109 रन और शेफर्ड की 28 गेंदों में 48 रन की पारी ने उनकी टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें