INDvWI: भारत के खिलाफ शाई होप ने ठोका विजयी शतक,बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड !
16 दिसंबर,नई दिल्ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (139) ने शाई होप (नाबाद 102) के साथ मिलकर एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ओपनिंग बल्लेबाज होप ने 151 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। होप भारत के के खिलाफ वनडे में सबसे धीमा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
होप ने अपनी पारी के दौरान 149 गेंदों में शतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का रिकॉर्ड को तोड़ा। कैलिस ने 2006 में भारत के खिलाफ डरबन में खेले गए वनडे मैच में 143 गेंदों में शतक पूरा किया था।
भारत के खिलाफ सबसे धीमा शतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड बून के नाम है। बून ने साल 1991 में होबार्ड में टीम इंडिया के खिलाफ हुए वनडे में 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।