VIDEO: शाई होप ने खेला ऐसा कवर ड्राइव, फैंस को आ गई विराट कोहली की याद

Updated: Wed, Aug 28 2024 12:45 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने बुधवार (28 अगस्त) को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जीत के हीरो रहे ओपनर शाई होप, जिन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। 

अपनी इस पारी के दौरान होप ने 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि, होप के छक्कों से ज्यादा उनके चौके ने फैंस को दीवाना बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक ऐसा कवर ड्राइव खेला जिसने प्रशंसकों को विराट कोहली की याद दिला दी। प्रोटियाज गेंदबाज बार्टमैन ने ऑफ के बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। होप ने इस गेंद पर शानदार कवर-ड्राइव खेलकर गैप को बेहतरीन तरीके से भेद दिया और उन्हें चार रन मिल गए।

भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली अपने कवर-ड्राइव के लिए मशहूर हैं और होप के इस शानदार शॉट ने सभी को उनकी याद दिला दी। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला। बारिश के कारण मुकाबला 13 ओवर का कर दिया गया और साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए।  ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा राइल रिकल्टन ने 27 रन औऱ एडेन मार्करम ने 20 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला। जिसे मेजबान टीम ने 9.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। शाई होप ने 24 गेंदों में नाबाद 42 रन, निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 35 रन औऱ शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में नाबाद 31 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें