शाकिब अल हसन के लिए खतरे की घंटी! बांग्लादेश स्पोर्ट्स एडवाइज़र बोले- 'दोबारा नहीं खेलने दूंगा टीम के लिए'
बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा विवाद सामने आया है। टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को लेकर स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ महमूद ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब वे उन्हें देश के लिए खेलने की इजाज़त नहीं देंगे। यह बयान शाकिब के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ढाका स्थित चैनल 24 से बातचीत में बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ महमूद ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वे शाकिब को अब कभी भी बांग्लादेश की जर्सी पहनने की अनुमति नहीं देंगे।
दरअसल, शाकिब ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद महमूद ने आरोप लगाया कि शाकिब का रिश्ता सीधे तौर पर आवामी लीग की राजनीति से रहा है और गहराई से इससे जुड़े हुए हैं। महमूद ने साफ कहा, “हम उन्हें बांग्लादेश का झंडा लेकर खेलने नहीं दे सकते। अब मेरी सीधी हिदायत होगी कि शाकिब अल हसन कभी भी टीम के लिए न खेलें।”
हालांकि, शाकिब ने अपनी पोस्ट का बचाव करते हुए कहा कि उनका यह मैसेज सिर्फ व्यक्तिगत रिश्ते और क्रिकेट कनेक्शन की वजह से था। उन्होंने कहा कि शेख हसीना हमेशा क्रिकेट में गहरी रुचि रखती थीं और उसी नाते उन्होंने उन्हें बधाई दी, न कि किसी राजनीतिक मकसद से।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया है और वे सिर्फ पाकिस्तान व भारत के खिलाफ टेस्ट और कुछ फ्रेंचाइज़ी लीग्स में ही खेलते नज़र आए। इसके बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास, मेहदी हसन मिराज जैसे खिलाड़ियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हुई हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
रिकॉर्ड की बात करें तो शाकिब ने अब तक 71 टेस्ट में 246 विकेट, 247 वनडे में 317 विकेट और 126 टी20आई में 149 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन अब उनके करियर पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वे फिर कभी बांग्लादेश की जर्सी पहन पाएंगे या नहीं।