शाकिब अल हसन पर लगा 6 महीने का बैन
7 जुलाई (ढाका) । बांग्लादेश के ऑलराउडर शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा अगले 6 महीने तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा 2015 के अंत तक विदेशी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए उन्हें नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी नहीं दिया जाएगा। यह फैसला सोमवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया है।
बांग्लादेश टीम के नए कोच चंडिका हथुरुसिंघा के साथ दुर्रव्यवहार करने और पिछले महीने 15 जून को इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए पहले वन डे मैच के दौरान एक दर्शक के साथ झड़प करने के लिए उन्हें यह सजा दी गई है।
हाल ही के दिनों में शाकिब काफी विवादों में रहे हैं। वह बिना वैध एनओसी के ही कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने के लिए चले गए थे और टीम के कोच हथुरुसिंघा द्वारा जब उन्हें ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए कहा गया तो उन्होंने टेस्ट और वन डे क्रिकेट छोड़ने की धमकी तक दे दी थी। हालांकि उन्होंने बाद में इस बात का खंडन किया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजामुल हसन ने इस घटना की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने एक बुरा उदाहरण स्थापित किया है और मैं इसकी आलोचन करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान ड्रेसिंग रूम छोड़ने और कथित तौर पर दर्शक के साथ विवाद करके शाकिब ने प्रोटोकॉल की उपेक्षा की है। इस दर्शक पर शाकिब की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप था।
Cricketnmore Team