World Cup 2023: शाकिब अल हसन इस मेगा इवेंट में बना सकते है ये 5 रिकॉर्ड

Updated: Sun, Oct 01 2023 18:06 IST
Image Source: Google

भारत में वनडे वर्ल्ड की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में कई मजबूत टीमों के अलावा बांग्लादेश भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। बांग्लादेश इतनी मजबूत टीम तो नहीं है लेकिन वो बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है और ये चीज उन्होंने पहले कई बार करके दिखाई है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) कर रहे है और वो इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते है। तो हम आपको उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें शाकिब वर्ल्ड कप 2023 में तोड़ सकते है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने के है करीब 

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरा करने से दो अर्द्धशतक दूर है। शाकिब ने टेस्ट में 31, वनडे में 55 और टी20 इंटरनेशनल में 12 अर्धशतक दर्ज है। शाकिब अगर वर्ल्ड कप में अगर 2 अर्धशतक लगा देते है तो वो 100 अर्धशतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन जाएंगे। 

वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से है 23 रन दूर 

तमीम इकबाल 8,357 रनों के साथ वनडे में बांग्लादेश के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे स्थान पर मुश्फिकुर रहीम है जिनके नाम वनडे में 7,406 रन दर्ज है। वहीं शाकिब के नाम वर्तमान में 7,384 रन दर्ज है और वो रहीम का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 23 रन दूर है। 

कप्तान के रूप में 2,000 वनडे रन

शाकिब कप्तान के रूप में 2,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बनने से 280 रन पीछे हैं। इस मामले में किसी अन्य खिलाड़ी के नाम 1500 रन भी नहीं हैं। शाकिब का इस प्रारूप में बल्लेबाजी औसत 36.59 है। वहीं उन्होंने तीन शतक और 11 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। कप्तान शाकिब ने 55 मैचों में 71 वनडे विकेट भी अपने नाम किए हैं।

बाएं हाथ के स्पिनरों में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

बाएं हाथ के स्पिनरों में, शाकिब वर्तमान में 308 विकेट (240 वनडे मैचों में) के साथ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।  323 विकेटों के साथ, श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या इस मामले में टॉप पर काबिज है। इसलिए, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को टॉप पर पहुंचने के लिए 16 विकेट की जरूरत है। शाकिब बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते है 1,500 रन

Also Read: Live Score

शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ 1,500 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 26 रनों की जरूरत है। वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में, बांग्लादेश और पाकिस्तान 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। ऐसे में वो इस कारनामा को हासिल कर सकते है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें