शाकिब अल हसन पर लगा बैन बटा, गेंदबाजी एक्शन को मिली हरी झंडी 

Updated: Thu, Mar 20 2025 09:53 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंड शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan की गेंदबाजी पर लगा बैन हट गया है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद शाकिब ने टेस्ट पास कर लिया है। इससे पहले 37 साल के शाकिब ने दो बार गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया था, जिसमें वह असफल रहे थे। 

यह शाकिब के लिए बड़ी राहत की बात है, इस कारण उन्हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी नहीं चुना गया था। क्योंकि सिलेक्टर्स उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में नहीं चुनना चाहते थे। बता दें कि शाकिब का प्लान चैंपियंस ट्रॉफी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का था, लेकिन गेंदबाजी पर बैन के चलते वह टूर्नामेंट में ही हिस्सा नहीं ले सके। 

इंग्लैंड में उन्होंने तीसरी बार गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया, जिसमें वह पास हुए। शाकिब ने क्रिकबज से बातचीत में गेंदबाजी एक्शन टेस्ट पास करने की पुष्टि की। 

गेंदबाजी टेस्ट पास करने पर खुशी जताते हुए शाकिब ने कहा, “ "खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट पास करने के बारे में) और मुझे फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है।”

सितंबर 2024 में समरसेट के खिलाफ मुकाबले में सर्रे के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को गलत करार दिया था। 

शाकिब ने दो बार टेस्ट दिए, पहली बार इंग्लैंड में औऱ दूसरी बार भारत में लेकिन वह दोनों ही बार फेल रहे। जिसके बाद उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शाकिब अल हसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ था। इसके बाद शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें