BAN vs AUS: शाकिब अल हसन ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Aug 07 2021 11:28 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। शाकिब दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिनके एक टीम के खिलाफ लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक जैसे ही आंकड़े रहे हैं। 

शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में चार ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद शुक्रवार (6 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 में भी उन्होंने बल्लेबाजी में 17 गेंदों में 26 रन और गेंदबाजी में चार ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया। 

बता दें कि बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी।

यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में हराया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें