CSK के खिलाफ फाइनल में केन विलियमसन का' सिक्रेट प्लान' धोनी की टीम पर पड़ सकता है भारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

27 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)।  चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल में आमने-सामने होंगे।  हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है, जिसने सीजन में छोटे से छोटे लक्ष्य का बचाव किया है।

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल से सजी हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रामक है, लेकिन इनके सामने धोनी, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं।

ऐसे में केन विलियमसन सीएसके के खिलाफ मैच में अपने सिक्रेट प्लान का इस्तमाल कर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को चौंका सकते हैं।

आजके फाइनल मैच में जहां राशिद खान की गेंदबाजी काफी अहम होगी तो वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की भूमिका भी मैच का पासा पलट सकती है।

शाकिब अल हसन इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑराउंडर हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले मे शाकिब अल हसन ने काफी उम्मीद होगी।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

अबतक आईपीएल 2018 में शाकिब अल हसन ने 12 मैच में 216 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में 14 विकेट ले चुके हैं। मुंबई के मैदान पर शाकिब अल हसन ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने में सफल रहे तो यकिनन धोनी एंड कंपनी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें