भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश की ट्राई सीरीज से पहले बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर
1 मार्च, (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर औऱ कप्तान शाकिब अल हसन 6 मार्च से भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शाकिब उंगली की चोट से झूझ रहे हैं, जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ हाल ही खत्म हुई टेस्ट और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए कौन है?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर देबाशीश चौधरी ने डेली स्टार से बातचीत में बताया कि, “शाकिब हाल ही में उंगली के इलाज के लिए हाल ही में थाइलैंड गए हैं। जहां उन्होंने एक हफ्ते तक फिजीयोथैरेपी करवाई है। लौटने के बाद देखा जाएगा कि उनकी चोट में कितना सुधार हुआ है।’’
बीसीबी के चेयरमैन अकरम खान ने भी शाकिब के ट्राई सीरीज से बाहर होने के संकेत दिए हैं।
बांग्लादेश 4 मार्च को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। उसका पहला मुकाबला टीम इंडिया से 8 मार्च को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।