शाकिब अल हसन ने किया हर किसी को हैरान, वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

Updated: Mon, Jun 24 2019 19:28 IST
Twitter

24 जून। मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर जारी विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।

रहीम ने 83 और शाकिब ने 51 रनों को अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने तीन और कप्तान गुलबदीन नैब ने दो विकेट लिया। मोहम्मद नबी और दौलत जादरान को एक-एक विकेट मिला।

शाकिब विश्व कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। 

इसके अलावा शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस समय शाकिब के नाम अब 6 पारियों में 476 रन हो गए हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें