साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की हुई घोषणा, ये स्टार खिलाड़ी खेलेगा अपना विदाई मैच

Updated: Wed, Oct 16 2024 19:02 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जाएगा और इसके लिए बांग्लादेशी टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम में शामिल किया गया है जिनका ये करियर का आखिरी टेस्ट होगा। 

भारत के खिलाफ हल ही में खेली गयी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति से पहले शाकिब ने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे और अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

ऐसी कई अफवाहें थीं कि शाकिब अल हसन, जिनके खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, उनको बांग्लादेश में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी पर कई सवाल खड़े हो गए। हालांकि अब सब सुलझ  गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शाकिब का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने जो स्क्वाड चुना है उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है। पूरा स्क्वाड लगभग वहीं है जो भारत के खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में था। भारत ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। साउथ अफ्रीका 21 अक्टूबर को मीरपुर शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी और दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल शांतो, शादमान इस्लाम, महमुदुल जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, जेकर अली, मेहदी मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें