शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ 8 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, बांग्लादेश को कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर औऱ पूर्व कप्तान शाकिबल अल हसन (Shakib Al Hasan) के पास भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
250 टेस्ट विकेट
शाकिब अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। शाकिब ने अभी तक खेले गए 69 टेस्ट की 117 पारियों में 242 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश के लिए विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर ताइजुल इस्लाम दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं।
हरभजन सिंह को पछाड़ने का मौका
शाकिब अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर 15वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।शाकिब ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 445 मैच की 484 पारियों में 708 विकेट लिए हैं, वहीं हरभजन के नाम 367 मैच की 444 पारियों में 711 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि शाकिब का भारत के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 8 टेस्ट की 12 पारियों में 21 विकेट हासिल किए हैं जो कि सबसे ज्यादा है। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में शाकिब का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद।