तमीम के साथ विवाद पर बोले शाकिब, टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के लिए ठहराया जिम्मेदार

Updated: Sun, Oct 29 2023 10:00 IST
तमीम के साथ विवाद पर बोले शाकिब, टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के लिए ठहराया जिम्मेदार (Image Source: Google)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के अर्धशतक और पॉल वैन मीकेरेन की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल हो गए और हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश भी दिखे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप को उनकी टीम के लिए इतिहास का सबसे खराब वर्ल्ड कप बताया।

छह मैचों में अपनी पांचवीं हार के बाद, शाकिब ने ये भी स्वीकार किया कि ड्रेसिंग रूम में उनके और सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल के बीच चीजें अच्छी नहीं हैं और इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन का एक प्रमुख कारण ये भी था। शाकिब ने इस पर बोलते हुए कहा, “हो सकता है कि इसका असर टीम पर पड़ा हो। ये असामान्य नहीं है। आप नहीं जानते कि किसी व्यक्ति के मन में क्या है, लेकिन मैं इस तथ्य से असहमत नहीं हूं कि (विवाद ने) हमें प्रभावित किया होगा।”

आगे बोलते हुए शाकिब ने कहा, “आप कह सकते हैं कि (ये बांग्लादेश का अब तक का सबसे खराब वर्ल्ड कप अभियान है) और मैं अन्यथा नहीं कहूंगा। हम इस टूर्नामेंट में आने के लिए बहुत कम तैयार थे लेकिन हम इसे एक बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि छह मैचों में लगातार पांचवीं हार के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना एक तरह से खत्म हो गई है। धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराने वाली डच टीम ने एक बार फिर ऐसा ही किया और जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य देने के बाद बांग्लादेश को 42.2 ओवरों में 142 रनों पर ढेर कर दिया। नीदरलैंड के कप्तान ने जीत के बाद हुंकार भरते हुए कहा कि वो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगाना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें