शाकिब ने दी वन डे और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की धमकी

Updated: Fri, Feb 06 2015 05:51 IST

नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.) । बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने वन डे और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की धमकी दी है। शाकिब ने ये धमकी बांग्लादेश बोर्ड द्वारा उन्हें कैरीबीयन लीग को कम करने को कहने के बाद दी है।

गौरतलब है कि 11 जुलाई से 16 अगस्त से चलने वाले कैरीबीयन लीग में शाकिब बारबाडोस ट्रिडेंट्स के तरफ से खेलेंगे।

दूसरी तरफ बोर्ड 1 अगस्त से ट्रेनिंग कैंप चलाने जा रही है और वो चाहती है कि शाकिब भी इसका हिस्सा बने। बांग्लादेश बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश के कोच से एक चिट्ठी मिली है जिसमें शाकिब ने वन डे और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की धमकी दी थी। इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक बोर्ड शाकिब को सीपीएल में खेलने को लेकर एनओसी देने में समय लगा सकता है। साथ ही उन पर कार्रवाई भी संभव है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें