VIDEO: शमर जोसेफ की रफ्तार ने उड़ाए वॉर्नर के होश, पल भर में कर दिया क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, May 31 2024 16:53 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने शुक्रवार (31 मई) को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। पहले बल्लेबाजा करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 222 रन ही बना पाई और वेस्टइंडीज को जीत मिल गई।

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तो धमाल मचाया ही लेकिन कुछ गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और उन्हीं में से एक नाम रहा तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ का, जिन्होंने इस मैच में डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। वॉर्नर को जिस गेंद पर जोसेफ ने आउट किया उस गेंद को आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

वॉर्नर ने जोसेफ की शुरुआती तीन गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया था और दबाव जोसेफ पर था लेकिन चौथी गेंद पर जोसेफ ने वॉर्नर के होश उड़ाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। जोसेफ ने राउंड द विकेट से गेंद डाली और ये गेंद काफी तेजी से वार्नर की तरफ आई और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इसे लेग साइड की तरफ खेलने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। जोसेफ की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

जोसेफ ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरीं थी जब उन्होंने वेस्टइंडीज को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मशहूर टेस्ट जीत दिलाई और तब से उनकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हुई है। अब वो वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी हैं और हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए दिखे थे। लखनऊ ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए लेकिन वेस्टइंडीज टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में जोसेफ को लगातार मौके देने की पूरी उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें