तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्महाउस पर किया गेंदबाजी का अभ्यास,देखें Video

Updated: Fri, Jul 03 2020 16:20 IST
IANS

नई दिल्ली, 3 जुलाई | भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से नेट पर लौट आए हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृह नगर में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शमी ने इस वीडियो में कैप्शन के साथ लिखा, "अपने फॉर्महाउस पर शानदार गेंदबाजी सत्र। सभी भाई एक साथ।"

वीडियो में शमी अपनी लय में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए जा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अभ्यास के लिए आउटडोर स्पेस खोज निकाला था। उन्होंने इससे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं।

शमी ने इससे पहले कहा था कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल न करने का आदि होने के लिए उन्हें कम से कम एक महीने का समय लगेगा। आईसीसी ने कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट फिर से शुरू होने के बाद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें