मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर फिटनेस पर कर रहे हैं जमकर मेहनत,देखें Video

Updated: Sun, Jul 12 2020 21:39 IST
IANS

नई दिल्ली, 12 जुलाई| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करने और लय हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शमी ने हाल ही में अपने उत्तर प्रदेश के घर में अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया था।

उन्होंने रविवार को एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जिम में हैं। शमी ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा, 'वर्क हार्ड (कड़ी मेहनत को)।'

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इसी कारण लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी अपने घरों में कैद थे। सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन में रियायतें दी हैं और इसी कारण खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं।

शमी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली थीं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें