क्या शान मसूद को पसंद नहीं करते शाहीन अफरीदी? 'शोल्डर कंट्रोवर्सी' के बाद खुलकर बोला पाकिस्तानी कप्तान

Updated: Wed, Sep 04 2024 12:13 IST
Shan Masood on Shaheen Afridi

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम को 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच सीरीज के पहले मैच के दौरान पाकिस्तानी खेमे का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें टीम के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कप्तान शान मसूद (Shan Masood) का हाथ अपने कंधे से हटाते दिखे। ये वीडियो आग की तरफ सोशल मीडिया पर फैसा जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने भी मान लिया कि शान और अफरीदी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

हालांकि अब पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने खुद इस पर खुलकर बात की है। दरअसल, दूसरे टेस्ट के बाद शान मसूद ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए ये साफ कर दिया कि उनके और शाहीन के बीच बिल्कुल भी मन मुटाव नहीं हैं।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मसूद बोले, 'मुझे लगता है कि एक घटना हुई थी, जिसमें मैंने शाहीन के कंधे पर हाथ रखा था और उसने उसे अनदेखा कर दिया था। वह मुझसे नाराज़ नहीं था। उसे नाहिद राणा ने गेंद से हिट किया था और मैंने ठीक उसी जगह को छुआ था।' शान मसूद के बयान से ये झलक रहा है कि वो शाहीन के लिए बिल्कुल भी तनाव नहीं रखते।

वहीं इसी बीच उन्होंने ड्रेसिंग रूम में हेड कोच जेसन गिलेस्पी के साथ हुई तनावपूर्ण बातचीत पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'मैं गिलेस्पी पर गुस्सा नहीं था। हमारा दूसरा नया बॉल जिससे सिर्फ 8 ओवर डाले थे वो बाहर चला गया था। लेकिन जब हमें उसकी जगह दूसरी बॉल मिली वो 18-19 ओवर पुरानी थी। तो हम कह रहे थे कि हमे दूसरा नया बॉल मिलना चाहिए।'

बांग्लादेश से पहली बार टेस्ट सीरीज में हारी पाकिस्तान

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को बांग्लादेश से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया था, लेकिन नाजमुल हुसैन शान्तों की टीम ने पाकिस्तान को सिर्फ टेस्ट सीरीज हराई ही नहीं, बल्कि उन्हें उनके घर पर 2-0 से मात देकर ऐतिहासिक जीत भी हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें