ऑस्ट्रेलिया से अब कोई नहीं डरता है: शेन वार्न

Updated: Sat, Nov 06 2021 13:55 IST
Shane Warne (Image Source: Google)

The Ashes series: हाई-प्रोफाइल एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने बड़ा बयान दिया है। शेन वॉर्न का मानना है कि जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकती है। शेन वॉर्न ने यह भी कहा कि अब कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती है जैसा पहले देखने को मिलता था।

शेन वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट के शो पर बोलते हुए कहा, 'हमारी टीम उतनी महान नहीं है, जैसा पहले सर्वशक्तिमान ऑस्ट्रेलिया की टीम थी। लेकिन यहां एक बड़ी बात है ऑस्ट्रेलिया से अब किसी को डर नहीं लगता है। ऑस्ट्रेलिया आकर, हर कोई कहता था 'ओह, हमें ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा। लेकिन, अब ऐसा नहीं है अब टीमों को विश्वास है कि वो ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं।'

शेन वॉर्न का मानना है कि डेविड वॉर्नर रन नहीं बना रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन भी काफी ज्यादा ढीले हैं और कप्तान के रूप में पिछले कुछ वर्षों में वह बेहद खराब रहे हैं।

शेन वॉर्न ने कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया के बारे में सोचते हैं और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के बारे में सोचते हैं, तो ध्यान में आता है कि इंग्लैंड लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में बहुत खराब रहा है। लेकिन, यहां मैं सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखता हूं और इसमें काफी बदलाव है। हमारे गेंदबाजों बल्लेबाजों यहां तक की कप्तान में भी कमी नजर आती है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया में ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ना केवल भारत से सीरीज हारी बल्कि बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान कुछ हद तक उन्होंने उस भौकाल को भी खो दिया जिसे बनाने में उसे दशकों लगे थे कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना नामुमकिन है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें