Twitter War: चेपॉक की पिच पर कई दिग्गज उठा रहे हैं सवाल, लेकिन वॉर्न ने दिया टीम इंडिया का साथ
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाज़ पहली पारी में इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने चेपॉक की पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी मार्क वॉ और केविन पीटरसन ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की जा रही पिच की जमकर आलोचना की है लेकिन इन सबके उलट ऑस्ट्रेलिया के महान लैग स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड टीम को ही लताड़ लगाते हुए भारतीय टीम का साथ दिया है।
इस दौरान वॉर्न और वॉन के बीच ट्विटर पर ज़ोरदार जंग भी देखने को मिली जहां पूर्व इंग्लिश कप्तान इंग्लैंड की दयनीय स्थिति के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए। वहीं, शेन वॉर्न ने वॉन के हर ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय टीम का साथ दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वॉर्न ट्रेंड करने लगे।
आइए देखते हैं कि दिग्गज किस तरह से चेपॉक की पिच पर सवाल उठा रहे हैं और वॉर्न ने किस तरह से भारतीय टीम का बचाव किया।