1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले शेन वॉर्न IPL 2018 के लिए बने इस टीम के मेंटॉर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Shane Warne Rajasthan Royals ()

जयपुर, 13 फरवरी (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स को साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण का खिताब दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न एक बार फिर इस टीम के साथ जुड़ गए हैं। विश्व क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच वार्न को लीग के 11वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का मेंटॉर बनाया गया है।

स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह पूर्व चैम्पियन क्लब इस साल लीग में वापसी कर रहा है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

वॉर्न ने स्वीकार किया है कि जयपुर फ्रेंचाइजी हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है।

वॉर्न ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके मैं बेहद खुश हूं। मैं मानता हूं कि इस टीम का मेरे क्रिकेट करियर में एक अहम स्थान रहा है। मैं फ्रेंचाइजी द्वारा अपने प्रति जताए गए प्यार और विश्वास का कायल हो गया हूं। मैं इसके लिए फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं।"

राजस्थान ने मुम्बई के बल्लेबाज जुबिन बारुचा को इस साल अपना क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया है। वह 2008 में भी क्लब के साथ जुड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें