ये हैं क्रिकेटरों की सबसे ज्यादा रकम की बोली लगने वाली चीजें, शेन वार्न की डेब्यू कैप ने रचा इतिहास !

Updated: Fri, Jan 10 2020 15:51 IST
twitter

10 जनवरी। आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप ने 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर इकट्ठा कर लिए हैं, जो जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खर्च किए जाएंगे। वार्न ने यह कैप आस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में पहनी थी।

वार्न ने अपनी बैगी ग्रीन कैप को 1,007,500 डालर में ऑनलाइन नीलामी में बेचा। इसकी नीलामी से होने वाली पूरी कमाई जंगलो में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जाएगी।

इस पर वार्न ने ट्वीट कर कहा, "जिन्होंने बोली लगाई उन सभी का शुक्रिया और नीलामी में सफलता हासिल करने वालों का धन्यवाद और बधाई। आप सभी ने अपनी उदारता से मुझे काफी प्रभावित किया है और यह मेरी उम्मीदों से परे है। यह पैसा सीधा रेड क्रॉस बुशफायर अपील में जाएगा।"

वार्न ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए टेस्ट मैच में यह कैप नीलामी में रखी थी। वार्न के अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन भी अपनी बैगी ग्रीन कैप को नीलामी के लिए रखा है।.

वॉर्न ने अपनी कैप pickles.com.au पर ऑक्शन के लिए डाली थी जहां उनके कैप पर अबतक 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रूपये की बोली लग चुकी है। वॉर्न नीलामी में जुटाए गए इस फंड को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से प्रभावितों की मदद के लिए देंगे।

ये हैं क्रिकेटरों की सबसे ज्यादा रकम की बोली लगने वाली चीजें, शेन वार्न की डेब्यू कैप ने रचा इतिहास

1. शेन वार्न के डेब्यू कैप की बोली 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये है। 

2. डॉन ब्रैडमैन के आखिरी टेस्ट मैच का कैप की बोली 2003 में करीब 1 करोड़ 58 लाख रुपये में लगी। 

3. एमएस धौनी ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल का बल्ला लगभग 93 लाख रुपये में बिका। 

4 .क्रिकेट की बाइबिल विजडन क्रिकेटर्स आलमानैक के जनक जॉन विजडन का कंप्लीट सेट 2008 में करीब 78 लाख रुपये में बिका

5. सर गैरी सोबर्स ने जिस बल्ले से एक ओवर में 6 छक्के मारे थे उसकी नीलामी 2000 में करीब 50 लाख रुपये में हुई।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें