शेन वॉर्न ने चुने टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Sat, Dec 11 2021 15:05 IST
Shane Warne (Image Source: Google)

Shane Warne top five Test batters: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने अपने टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया है। शेन वॉर्न ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। शेन वॉर्न के टॉप 5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। 

वहीं टीम इंडिया का 1 खिलाड़ी शेन वॉर्न की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है। वॉर्न की पसंदीदा बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर टॉप पर स्टीव स्मिथ का नाम है। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में नंबर 1 पर उनका नाम शायद ही किसी को चौंकाए।

शेन वॉर्न की लिस्ट में नंबर 2 पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नाम है। वॉर्न ने जो रूट की जमकर तारीफ भी की है। तीसरे स्थान पर शेन वॉर्न ने केन विलियमसन को शामिल किया है। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

वहीं चौथे और पांचवे नंबर पर इंडियन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शेन वॉर्न की टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। नंबर 4 पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

कुछ इस तरह नजर आती है शेन वॉटसन द्वारा चुनी गई टीम- स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली, मार्नस लाबुशेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें