अभ्यास के दौरान शेन वॉटसन के हेलमेट पर लगी गेंद,खिलाड़ियों ने छोड़ा मैदान
मेलबर्न/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE) । मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन का बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला शेन वॉटसन एमसीजी नेट्स छोड़कर चले गए। पेटिंसन भी तनाव में दिखे चूंकि वह भी नेट्स से चले गए। सभी खिलाड़ी और अधिकारी वॉटसन के पास यह देखने गए कि उन्हें चोट तो नहीं लगी है।
बाउंसर को छोड़ने के प्रयास में वॉटसन को गेंद हेलमेट पर लगी। इसका असर इतना था कि वह अपने घुटनों के बल गिर गए ओर हेलमेट उतारकर चेक किया। वह कई मिनट तक अपना सिर हाथों से पकड़कर बैठे रहे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि वॉटसन सहमे हुए थे। बाद में उपकप्तान ब्रैड हैडिन ने बताया कि उन्हें चोट नहीं लगी है। हैडिन ने कहा कि मैंने उससे बात की। वह थोड़ा सहमा हुआ है लेकिन ठीक है।
उन्होंने कहा ,‘‘ वह थोड़ा सहमा हुआ है। कोई भी सहम ही जायेगा। मैं ज्यादा नहीं बता सकता क्योंकि इससे ज्यादा बताने के लिये कुछ नहीं है।’’ वॉटसन बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैमिली डे कार्यक्रम में भी नहीं आये और टीम होटल में ही रहे।
इससे पहले वॉटसन के साथ नेट पर बल्लेबाजी कर रहे मिशेल स्टार्क के भी घुटने में चोट लग गई। नेट गेंदबाज की गेंद उनके घुटने पर लगी और वह दर्द से कराहते दिखे। स्टार्क थोड़ी समय के लिये नेट पर बैठे और फिर बाहर चले गए। हैडिन ने कहा ,‘‘ वह ठीक है. उसके घुटने पर गेंद लगी थी।’’ भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये स्टार्क की जगह तेज गेंदबाज रयान हैरिस खेलेंगे। हैरिस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप