कौन खेलेगा WTC 2023 का फाइनल ? ये है शेन वॉटसन की भविष्यवाणी

Updated: Sat, Aug 20 2022 14:16 IST
Image Source: Google

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मौजूदा अंक तालिका को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। इस समय दक्षिण अफ्रीका आठ मैचों में छह जीत के साथ 75 के जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज़ है। श्रीलंका से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इस समय कंगारू टीम का जीत प्रतिशत 70 का है।

WTC सर्कल 2019-2021 के पिछले संस्करण में भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इस बार ये दोनों ही टीमें फाइनल से दूर नजर आ रही हैं। कीवी टीम तो फाइनल की रेस से लगभग बाहर ही हो गई है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज अभी भी एक दूसरे को पछाड़ सकते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को क्रमशः इंग्लैंड और भारत के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं और ये मुकाबले कहीं न कहीं फाइनल की तस्वीर को साफ कर सकते हैं। वाटसन का मानना है कि इस समय प्रोटियाज टीम और ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सबसे आगे हैं।

वॉटसन ने आईसीसी के हवाले से कहा, “अभी, जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में जगह ना बना पाना मुश्किल होगा। ये दोनों वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ उस आखिरी टेस्ट के अलावा अच्छा क्रिकेट खेला है, जहां वो टर्निंग परिस्थितियों में खराब खेले थे।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “आप भारत और पाकिस्तान को कभी भी दरकिनार नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास अपनी घरेलू परिस्थितियों के अलावा विदेशों में भी बहुत सारे मैच विजेता हैं। मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर ये दोनों टीमें भी फाइनल में प्रवेश करने के लिए दरवाजे पर दस्तक नहीं देती हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें