WMPL में शरयु कुलकर्णी ने किया ऋषभ पंत जैसा सेलिब्रेशन, कैच लेने के बाद मारी फ्लिप; देखें VIDEO
WMPL 2025 में एक मज़ेदार पल देखने को मिला जब सोलापुर स्मैशर्स की शरयु कुलकर्णी ने कैच लेने के बाद ऋषभ पंत वाला अंदाज़ दोहराया। रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने फ्लिप मारकर सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस को तुरंत पंत की याद आ गई, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में इसी तरह जश्न मनाया था।
महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सोलापुर स्मैशर्स की गेंदबाज शरयु कुलकर्णी ने मैदान पर ऐसा सेलिब्रेशन किया कि फैंस को एकदम ऋषभ पंत की झलक मिल गई। रायगढ़ रॉयल्स की बल्लेबाज भाविका अहीरे को आउट करने के बाद कुलकर्णी ने जबरदस्त फ्लिप मारी और सबको चौंका दिया।
VIDEO:
ये घटना रविवार को हुई जब कुलकर्णी ने अहीरे को 14 गेंदों में 11 रन पर चलता किया। एक्स्ट्रा कवर पर एक आसान कैच पकड़ने के बाद जैसे ही विकेट मिला, कुलकर्णी ने पंत स्टाइल में फ्लिप करके जश्न मनाया। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे पंत की आईपीएल सेंचुरी वाली फ्लिप से जोड़ रहे हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत ने इसी साल आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ शतक जड़ने के बाद फ्लिप मारी थी, जो काफी चर्चा में रही थी। अब यही अंदाज शारयू कुलकर्णी ने दोहराया है।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
कुलकर्णी ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया और उनकी टीम सोलापुर स्मैशर्स ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। वहीं, पंत अब इंग्लैंड दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे। आईपीएल में भले ही उनका प्रदर्शन खास न रहा हो, लेकिन पंत टेस्ट क्रिकेट में अभी भी भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।