Brisbane Test,(Tea Report): वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने की सबसे बड़ी साझेदारी,टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार

Updated: Sun, Jan 17 2021 10:32 IST
Washington Sundar Brisbane Test

वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 38) और शार्दुल ल ठाकुर (नाबाद 35) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 67 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी टाइम तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 253 रन बना लिए है। इस पारी में अब तक यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।

देखें पूरा स्कोराकार्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। सुंदर ने 82 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि शार्दूल 62 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। इन दोनों ने 124 गेंदों का सामना किया है।

भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। भारत ने पहले सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाजों-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवाए हैं। रहाणे 37 और पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। पुजारा का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा। 94 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले पुजारा को जोस हाजलेवुड ने आउट किया।

इसी तरह कप्तान का विकेट 144 के कुल योग पर गिरा। कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

लंच के बाद भारत ने मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के विकेट गंवाए। अग्रवाल ने लंच के तुरंत बाद 161 के कुल योग पर आउट हुए। अग्रवाल ने 75 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

अग्रवाल का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा जबकि ऋषभ पंत 186 के कुल योग पर आउट हुए। पंत ने 29 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें