रोहित शर्मा ने जीता दिल, कहा- मुझे नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

Updated: Tue, Sep 07 2021 15:16 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया।

इस मैच में रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन तो वही दूसरी में शानदार 127 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि मैन ऑफ द मैच के असली हकदार वो नहीं बल्कि भारत के शानदार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर है। शार्दुल ठाकुर ने मैच की पहली पारी में 57 रन और दूसरी पारी में शानदार 60 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मैच में 3 विकेट भी चटकाए थे।

रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा," शार्दुल ठाकुर की तरफ से वो एक मैच जिताऊ प्रदर्शन था। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था। उन्होंने समय पर टीम के लिए कई अहम विकेट भी चटकाए है।"

रोहित शर्मा ने शार्दुल के बारे में आगे बात करते हुए कहा है कि उन्होंने बल्लेबाजी पर भी काफी काम किया है। रोहित ने कहा कि अगर शार्दुल ने टीम के लिए जरूरी रन नहीं बनाए होते तो भारत के पास 50-60 रनों की कमी होती।

बता दें कि भारत इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है। सीरीज का आखिरी और पांचवा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें