VIDEO : ओवल में दिखी ठाकुर की आतिशबाज़ी, चौके-छक्कों की बारिश कर ठोक डाले 36 गेंदों में 57 रन

Updated: Thu, Sep 02 2021 21:45 IST
Cricket Image for VIDEO : ओवल में दिखी ठाकुर की आतिशबाज़ी, चौके-छक्कों की बारिश कर ठोक डाले 36 गेंदो (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और 191 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान भारतीय पारी के हीरो रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जिन्होंने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश बॉलर्स की जमकर कुटाई की और सिर्फ 31 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक दी। उनकी इस आतिशी पारी के दौरान फैंस का खूब मनोरंजन हुआ और उन्हें चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। ठाकुर ने मैदान के चारों ओर रन बटोरते हुए 3 छक्के और सात चौके लगाए।

एक समय ऐसा लग रहा था कि शार्दुल भारत को शायद 250 के आसपास ले जाएंगे लेकिन वो जैसे ही 190 के स्कोर पर आउट हुए पूरी भारतीय टीम सिर्फ 191 रनों पर आउट हो गई। शार्दुल की बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी और ही पिच पर खेल रहे थे जबकि बाकी बल्लेबाज़ किसी और पिच पर खेल रहे थे।

ठाकुर के धूम-धड़ाके के चलते इंग्लिश कप्तान जो रूट का चेहरा भी उतर गया था लेकिन अंतत: क्रिस वोक्स ने शार्दुल की मनोरंजक पारी का अंत कर दिया और भारतीय पारी भी सिर्फ 191 रनों पर समेट दी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज़ इंग्लिश टीम को 191 से पहले रोक पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें