भयंकर भड़के शशांक सिंह, Indigo Airlines को कहा- 'हमारे देश की सबसे खराब एडरलाइंस'
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh) इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं से काफी निराश हैं। आलम ये है कि शशांक ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा करते हुए इंडिगो एयरलाइंस को भारत देश की सबसे खराब एयरलाइंस तक कह दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, शशांक ने इंडिगो एयरलाइंस से जयपुर के लिए ट्रेवल किया था जिसके बाद वो तो जयपुर पहुंच गए, लेकिन उनका सामान बेंगलुरु में ही रह गया। इतना ही नहीं, इसके बाद जब शशांक ने इंडिगो एयरलाइंस से संपर्क करने की कोशिश की तो वहां शशांक का फोन भी किसी ने नहीं उठाया।
यही वज़ह है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस को फटकार लगाते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया इंडिगो एयरलाइंस! हमारे देश की सबसे खराब एयरलाइंस में से एक। मेरा सामान मेरे साथ जयपुर पहुंचना था और फिलहाल वह बेंगलुरु में है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि वे इतनी चालाकी से काम कैसे कर सकते हैं। जब बात कम्युनिकेशन की आती है तो मैनेजमेंट बिल्कुल खराब है और बेशक अहंकार के मामले में वे अव्वल दर्जे के हैं। साथ ही, जयपुर इंडिगो के कर्मचारी संपर्क से बाहर हो गए हैं। वे न तो मेरी कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही मुझे मेरे सामान की स्थिति के बारे में बता रहे हैं। मुझे हैरानी है कि ऐसी अक्षमता कैसे कायम रहती है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि IPL 2025 का 18वां सीजन जो कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था वो शनिवार, 17 मई से फिर से शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से जयपुर के सवाई मानसिह स्टेडियम में भिड़ती नज़र आएगी जिसके लिए ही शशांक जयपुर पहुंचे हैं, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस की खराब व्यवस्था के कारण ये खिलाड़ी परेशान है और अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडिगो एयरलाइंस की मैनेजमेंट कब तक शशांक को उनकी मुश्किल से राहत पहुंचाती है।